Mon. Nov 25th, 2024

    रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से महज एक कदम दूर हैं। इसी के साथ वह विश्व कप में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के होंगे। रोहित से पहले शाहिद अफरीदी (476) और क्रिस गेल (534) यह मुकाम छू चुके हैं।

    रोहित शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 400 छक्कों का आकांड़ा छू भी सकते हैं और उसे पार भी कर सकते हैं।

    रोहित सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उप-कप्तान भी हैं और टीम के मुख्य बल्लेबाजों में भी गिने जाते हैं। रोहित हालांकि अपने करियर के शुरुआत में टेस्ट में सफल नहीं हुए थे लेकिन टीम प्रबंधन ने खेल के लंबे प्रारूप में उन्हें सलामी बल्लेबाजी देने का फैसला किया जिसमें रोहित का बल्ला जमकर चमका।

    टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने अपनी पहली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में 529 रन बनाए थे, जिसमें दोहरा शतक भी शमिल था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *