Thu. Dec 19th, 2024

    कतर के अमीर को 40वीं खाड़ी सहयोग परिषद के शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब के किंग से आमंत्रण मिला है। कतर न्यूज एजेंसी (क्यूएनए) ने यह जानकारी दी। क्यूएनए ने बताया कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को मंगलवार को सऊदी की राजधानी रियाद में 10 दिसंबर को होने वाले जीसीसी सुप्रीम काउंसिल के 40वें सत्र में भाग लेने के लिए किंग सलमान बिन अब्देलअजीज अल सऊद से लिखित निमंत्रण मिला।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, निमंत्रण पत्र को पहले कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने जीसीसी के महासचिव अब्दुलतीफ बिन राशिद अल जायनी के साथ मुलाकात के दौरान ग्रहण किया।

    इस महीने की शुरुआत में, जायनी ने कहा था कि शिखर सम्मेलन में जीसीसी नेताओं को राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में अंतर-जीसीसी सहयोग और एकीकरण बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *