Tue. Mar 4th, 2025
    CAPE TOWN, SOUTH AFRICA - MARCH 24: Steven Smith (capt) and Cameron Bancroft (L) of Australia during day 3 of the 3rd Sunfoil Test match between South Africa and Australia at PPC Newlands on March 24, 2018 in Cape Town, South Africa. Australian batsman Cameron Bancroft admits to attempting to change the condition of the ball by using a foreign object. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

    आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को छोड़कर उन सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से जीती गई टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।

    बैनक्रॉफ्ट हालांकि एक स्टैंडबाय के रूप में टीम से जुड़ेंगे रहेंगे जबकि जेम्स पैटिंसन और माइकल नेजर भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रहेंगे।

    आस्ट्रेलियाई टीम 12 दिसम्बर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करेगी। सीरीज का पहला मैच पर्थ में दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा।

    दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा जो कि मेलबर्न में और तीसरा अगले साल तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

    आस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जो बर्न्‍स , मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेजर, जेम्स पैटिंसन।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *