Sun. Nov 24th, 2024

    बिहार में ग्राम पंचायतस्तर पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ‘पर्यावरण प्रहरी’ की नियुक्ति की जाएगी। ये प्रहरी जहां पंचायतों में हरित आवरण बढ़ाने में लोगों की मदद करेंगे, वहीं पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।

    इनकी नियुक्ति पंचायत स्तर पर ग्रामसभा के अनुमोदन से की जाएगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अगले साल नौ अगस्त को पौधरोपण महाअभियान होना है। इसके तहत राज्य में एक ही दिन में दो करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर पंचायतस्तर पर पर्यावरण प्रहरी बनाए जाएंगे।

    विभाग का मानना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे लोगों को ‘पर्यावरण प्रहरी’ के रूप में चयनित किया जाएगा, जो पर्यावरण के प्रति खुद जागरूक हों। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर सभी अस्पतालों, स्कूल परिसरों, थाना परिसर और पंचायतों की भूमि को चिह्न्ति किया जाएगा।

    पर्यावरण प्रहरी को इसके लिए कोई मानदेय या भत्ता देने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। यह पद पूरी तरह अवैतनिक होगा। हालांकि विभाग ऐसे प्रहरियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करेगी।

    विभाग के अधिकारी ने कहा, “इस अभियान के लिए कई पंचायतों में पंचायत पौधरोपण समिति बनाई गई है, जो पंचायत स्तर पर एवं प्रखंड वृक्षारोपण समिति प्रखंड स्तर पर कार्य करेगी। पौधे वन विभाग से या स्थानीय नर्सरी से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए 31 मार्च से 15 जून, 2020 तक गढ्डे की खुदाई कर लेनी है। पौधों की सुरक्षा के लिए पंचायत स्तर पर एक पर्यावरण प्रहरी की नियुक्ति ग्रामसभा के अनुमोदन से की जाएगी।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *