Thu. Nov 28th, 2024

    भाजपा की दिग्गज नेता और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अपने लोकसभा क्षेत्र इंदोर में विकास के मुद्दों को लेकर उन्हें कांग्रेस नेताओं की मदद से शिवराज सरकार पर दवाब बनाना पड़ता था।

    यहां तक कि पूर्व भाजपा सांसद सुमित्रा महाजन ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी (भाजपा) की सरकार हुई है। तो कई बार वह सार्वजनिक हित के मुद्दे नहीं उठाई पाई हैं। क्योंकि वह उस दौरान अनुशासन से बंधी हुई थीं।

    भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने रविवार रात को एक समारोह आयोजन के दौरान कहा कि “मप्र में पिछली भाजपा सरकार के दौरान मैं कई बार जनहित के मुद्दों को नहीं उठा सकी। फिर, चुपचाप तरीके से,उनसे वादा करके कि मैं (तत्कालीन) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहूंगी। मैं उन्हें (कांग्रेस नेताओं) को ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए कहती थी।

    उन्होंने कहा कि ‘जब हम इंदौर के विकास को आगे रखते हैं तो हम दलगत राजनीति से ऊपर उठ जाते हैं।’ बता दें, भाजपा से आठ बार सांसद रह चुकी सुमित्रा महाजन को अप्रैल-मई के दौरान हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 75 वर्ष से अधिक आयु हो जाने के कारण टिकट नहीं दिया था।

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, “मैं पार्टी के अनुशासन के साथ बंधा हुई थी, इसलिए पिछली राज्य सरकार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बात नहीं कर सकती थी।”

    मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनके इस बयान को सराहया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *