Thu. Dec 19th, 2024
    करोड़पति बनने के व्यापार

    अपने जीवन में हर शख्स जल्दी करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखता है, पर क्या केवल सोचनेभर से करोड़पति बना जा सकता है? जी नहीं, इसके लिए आपको थोड़ा सा दिमाग लगाने की आवश्यकता होगी।

    अगर आप अभी कैरियर के शुरूआती दौर में हैं तो निश्चित रूप से 40 साल की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं। आपको बता दें कि वित्तीय अनुशासन और धैर्य रखकर कोई भी इंसान आसानी से करोड़पति बन सकता है।

    करोड़पति बनने के कई बिजनेस हैं, जो आप शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा करोड़पति जल्दी बनने के लिए आप पैसे को निवेश कर सकते हैं।

    महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक बार कहा था कि कंपाउड ब्याज दुनिया का आठवां आश्चर्य है। करोड़पति बनने के लिए निश्चित रूप से आपकों शेयर, म्युचुअल फंडों के जरिए जोखिम लेने की आवश्यकता पड़ेगी।

    तो चलिए हम आपको बताते हैं, अमीर आदमी बनने लिए आपको क्या करना होगा…

     शेयरों/म्यूचुअल फंडों में निवेश के लिए तैयार रहें

    आपको बता दें कि शेयर बाजार से 18 फीसदी रिटर्न तथा म्यूचुअल फंड से कम से कम 15 से 17 फीसदी सीजीआर रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जाती है। हांलाकि शेयर मार्केट पर भारत की जनता कम विश्वास करती है।

    लेकिन कुछ प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस निवेश पर 10 साल की अवधि में लगातार 15% सालाना रिटर्न देते हैं। जबकि इसके विपरीत कहीं भी 15 फीसदी सीजीआर रिटर्न नहीं मिलता है। ऐसे में जल्द करोड़पति बनने के लिए आप शेयरों में निवेश कर सकते हैं। तो आप अपनी धनराशि पर 15 फीसदी सीजीआर रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

    40 की उम्र में करोड़पति बनने का तरीका

    बतौर उदाहरण यदि आपकी उम्र मात्र 22 वर्ष है, और आप प्रतिमाह 18000 रूपए वेतन पाते हैं। ऐसे में आपको पहले वर्ष प्रति माह 6000 रूपए बचत करने की आवश्यकता होगी। चूंकि करोड़पति बनने के लिए आपके पास 17 साल का समय शेष है।

    ऐसे में आपको अपने निवेश में हर साल 10 फीसदी बढ़ोतरी करनी होगी। इसके लिए दूसरे साल में 6600 रूपए, तीसरे साल 7260 रूपए, फिर क्रमश 7986 रुपए, 8,785 रुपए आदि।

    करियर के 18वें साल में यानि निवेशक जब अपना 40वां जन्मदिन मना रहा होगा, तब उसे 30,327 मासिक निवेेश करना होगा। दिलचस्प है कि लगातार 15 फीसदी सीजीआर रिटर्न मेंटेन करने के बाद करियर के 18 वें पड़ाव यानि 40 साल की उम्र में आपको 1.05 करोड़ रूपए मिलेंगे।

    कुछ म्यूचुअल फंड्स देते हैं इतना रिटर्न

    वारेन बफेट ने एक बार कहा था, यदि आप सोते समय पैसे बनाने के तरीके पर काम नहीं करते हैं, तो आप मरने तक काम करते ही रहेंगे।
    आप को बता दें कि कुछ म्यूचुअल फंड्स ज्यादा सालाना रिटर्न देती हैं। जैसे प्रिंसिपल इमरजिंग ब्लू चिप फंड ने पिछले साल 17.5 फीसदी रिटर्न दिया दिया। जबकि L&T इंडिया वैल्यू फंड ने 16.8 फीसदी सालाना रिटर्न दिया।

    One thought on “जानिये करोड़पति बनने के व्यापार के बारे में”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *