Mon. Dec 23rd, 2024

    अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें बहुत अच्छा खाना बनाना नहीं आता है। हालांकि वह खाना बनाने की प्रक्रिया और अभिनय को एक समान मानती हैं। शेफ रणवीर बरार की वेब सीरीज ‘यू गोट शेफ’डी!’ के फाइनल सीजन में ‘मशान’ की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी को एक डिश बनाने के लिए बुलाया गया था।

    खाना बनाने के अनुभव को लेकर अभिनेत्री ने कहा, “मैं बहुत अच्छी शेफ नहीं हूं, लेकिन मुझे खाना काफी पसंद है, और मैं खाना जानती हूं। मैं उसकी विधि में फंस जाती हूं।”

    उन्होंने आगे कहा, “शेफ बरार ने मुझे सिखाया कि किस तरह किसी व्यंजन में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि इन सब से परे मुझे एक ही बात समझ आई कि खाना बनाने की तरह ही अभिनय करना भी है। जैसे खाना बनाने के लिए आपको तेल का सही तापमान, साम्रगियों की मात्रा के बारे में ध्यान रखना होता है, उसी तरह अभिनय में भी इसका ध्यान रखना होता है, क्योंकि इसमें भी आपके कौशल के साथ-साथ निर्देशकों और सह कलाकारों के साथ तालमेल बिठा कर चलना होता है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *