सुपरस्टार लियोनेल मेसी के आखिरी पलों में किए गए गोल के दम पर बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड को 1-0 से मात दे अपना पहला स्थान कायम रखा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को खेले गए मैच में अर्जेटीना के इस खिलाड़ी ने लुइस सुआरेज के साथ वन टू वन खेलते हुए जगह बनाई और फिर अपने बाएं पैर से गेंद को नेट में डाल बार्सिलोना को एक गोल से आगे कर दिया।
इस मैच में दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने के मौके थे। अंत में हालांकि जीत बार्सिलोना के हिस्से आई जिससे उसने रियल मेड्रिड द्वारा पहले स्थान को लेकर बनाए जा रहे दबाव को कम कर दिया।
रियल मेड्रिड ने डेपोर्टिवो अलावेस को मात दे पूरे तीन अंक लिए। रियल मेड्रिड के लिए सर्जियो रामोस और डानी कारवाजाल ने गोल किए। रामोस ने 52वें मिनट में गोल किया। इसके बाद हालांकि पेनाल्टी पर लुकास पेरेज ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
दानी ने रियल मेड्रिड की उम्मीदों को खत्म नहीं होने दिया और गोल कर उसे अहम जीत दिलाई।