Tue. Dec 24th, 2024

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर श्रीलंका में हैं। इस दौरान उनकी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की संभावना है।

    कोलंबो पेज की रपटों के अनुसार, कुरैशी रविवार को यहां भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां विदेश मंत्रालय में द्विपक्षीय संबंधों (पूर्व) के अतिरिक्त सचिव, राजदूत पी. सेल्वाराज ने स्वागत किया।

    इसके अलावा विदेश मंत्री अपने नवनियुक्त श्रीलंकाई समकक्ष दिनेश गुणवर्धने से भी अलग से मुलाकात करेंगे।

    दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से संबंधित मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *