तमिलनाडु में भीषण बारिश होने के कारण कोयम्बटूर के निकट एक दीवार ढह जाने से उसके नीचे दबकर 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, तड़के करीब 5.30 बजे 20 फुट की एक दीवार चार घरों पर गिर गई, जिससे वे घर ढह गए और उनमें सो रहे लोगों की मौत हो गई।
पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मलबा हटाया और शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Coimbatore District: #TamilNadu Government announces compensation of Rs 4 lakhs each to families of those who have lost their lives in wall collapse in Mettupalayam. #Tamilnadurains https://t.co/pc73gJU5De
— ANI (@ANI) December 2, 2019
मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
इस बीच प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के कारण आठ जिलों -चेन्नई, तिरुवल्लूर, तुतुकुडी, कुड्डलोर, चेंगलपट्टू, रमन्तापुरम, कांचीपुरम और रानीपेट में स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं।