Mon. Nov 18th, 2024

    लीबिया के इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन(आईओओएम लीबिया) की जानकारी के अनुसार, लीबियाई तटरक्षक ने अपने देश के पश्चिमी तट से 200 से अधिक प्रवासियों को बचाया है। आईओओएम लीबिया के ट्वीट के अनुसार, “200 से अधिक प्रवासियों को लीबियाई तटों पर तटरक्षकों ने वापस भेजा।”

    वहीं लीबिया की यूएन माइग्रेशन एजेंसी ने कहा, “हमारे कर्मचारी आवश्यक आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए आगमन स्थल पर मौजूद हैं। हम दोहराते हैं कि लीबिया एक सुरक्षित बंदरगाह नहीं है।”

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 2011 में तत्कालीन तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी के पतन के बाद उत्तर अफ्रीकी देश में असुरक्षा और अराजकता के कारण भूमध्य सागर को पार कर यूरोप जाने की चाह रखने वाले प्रवासियों के लिए लीबिया एक पसंदीदा प्रस्थान बिंदु बन गया है।

    वहीं लीबियाई नौसेना ने कहा कि उसने पिछले कुछ दिनों में देश के पश्चिमी तट से करीब 500 अवैध प्रवासियों को बचाया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *