Fri. May 3rd, 2024
    माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय बनी प्रियंका चोपड़ा

    देसी गर्ल से ग्लोबल गर्ल बनने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस के नाम एक और उपलब्धि आ गयी है। अभिनेत्री ने पिछले वर्षों में कुछ त्रुटिहीन प्रदर्शनों के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। जहां से उन्होंने शुरुआत की थी, वह से वह निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय कर चुकी है। प्रियंका को सिनेमा में उनके योगदान के लिए अब माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा।

    भले ही फेस्टिवल ने भारतीय सिनेमा का 2012 में ही जश्न मनाया था, लेकिन यह पहली बार है जब किसी भारतीय सेलिब्रिटी को वहां सम्मानित किया जा रहा है। प्रियंका चोपड़ा जोनस को पौराणिक जेमा एल फना स्क्वायर में लोगों की उपस्थिति में और एक विशेष कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी, जहां अतीत में कोई पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया गया है।

    https://www.instagram.com/p/B21_fENHoiE/?utm_source=ig_web_copy_link

    वाकई, प्रियंका ने जबसे अपने करियर की शुरुआत की है, तबसे ही वह देश का नाम रोशन कर रही हैं। चाहे वो मिस वर्ल्ड बनना हो या इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होना, प्रियंका ने दुनिया भर में अपना हुनर साबित किया है। इन दिनों वह राजकुमार राव के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ की शूटिंग कर रही हैं और बहुत जल्द अन्य फिल्म ‘वी कैन बी हीरोज’ में दिखाई देंगी।

    अभिनेत्री आखिरी बार फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘द स्काई इस पिंक’ में नजर आई थी। शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म में जायरा वसीम और रोहित सराफ भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म प्रेरक वक्ता आयशा चौधरी की ज़िन्दगी पर आधारित है। फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया तो मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गयी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *