टीम साइलेंट हीरोज ने गुरुवार को फाइनल्स में टीम बीज को हराकर 5वीं ऊषा दिव्यांग क्रिकेट लीग-2019 की ट्रॉफी जीत ली। इस लीग का आयोजन को भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों में से एक ऊषा इंटरनेशनल के सहयोग से ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द डीफ (अकउअऊ) और डीफ क्रिकेट फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया था।
फाइनल में साइलेंट हीरोज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साइलेंट हीरोज के हर्षल यादव ने 119 रन (नाबाद) की शानदार पारी खेली और उनकी टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। बीज के सुरिन्दर ने 4 ओवर में 3 विकेट झटके।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बीज के रविन्दर ने 9 बॉल में 11 रन बनाए। साइलेंट हीरोज के हर्षल ने 4 ओवर्स में 4 विकेट भी लिये और अपनी टीम को जीत दिलाई। हर्षल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
यूटी एडमिनिस्ट्रेशन में सेक्रेटरी (स्पोर्ट्स) के.के. यादव और ऊषा इंटरनेशनल में एप्लायंसेज के प्रेसिडेन्ट सौरभ बैसाखिया इस आयोजन के मुख्य अतिथियों के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और पुरस्कार वितरण किया।
5वां ऊषा दिव्यांग क्रिकेट लीग एक तीन-दिवसीय आयोजन था, जो 26 से 28 नवंबर 2019 तक खेला गया। लीग के 5वें संस्करण में चार व्हीलचेयर क्रिकेट टीमों, दो ²ष्टिबाधित टीमों और आठ श्रवणबाधित क्रिकेट टीमों ने भाग लिया और इसमें देशभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस वर्ष इस लीग में अमेरिका, ब्रिटेन, कोरिया और जर्मनी के अधिकारी भी आये थे और उन्होंने लीग के अगले संस्करण में अपने खिलाड़ियों की भागीदारी के संबंध में आधिकारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समापन समारोह में दर्शकों को सम्बोधित करते हुए ऊषा इंटरनेशनल की कोमल मेहरा ( हेड-स्पोर्ट्स इनीशिएटिव्स एवं एसोसिएशंस) ने कहा, “मैंने आज यहां जो उत्साह और ऊर्जा देखी है, वह प्रेरक और मुग्ध करने वाली है। सभी खिलाड़ियों ने सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। इस तरह के आयोजन ऊषा को ऐसी पहलों के सहयोग हेतु प्रोत्साहित करते हैं, जो खेलों में समावेश को बढ़ावा देती हैं। इस तरह के खेल आयोजन ऊषा ब्राण्ड का स्वभाव दर्शाते हैं, जिनसे स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिलता है।”