Fri. Jan 10th, 2025

    पश्चिम बंगाल में विधानसबा उपचुनाव की गुरुवार को जारी मतगणना का प्रथम चक्र पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कालियागंज, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) करीमपुर और कांग्रेस खड़गपुर सदर में आगे चल रही है। उपचुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को हुए थे।

    कालियागंज में भाजपा उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार अपने टीएमसी प्रतिद्वंद्वी से 1,600 मतों से आगे चल रहे हैं।

    खड़गपुर सदर में कांग्रेस उम्मीदवार चितरंजन मंडल 980 मतों से आगे चल रहे हैं।

    करीमपुर में टीएमसी उम्मीदवार बिमलेंदु सिन्हा अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से लगभग 4,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

    वाम मोर्चा और कांग्रेस ने यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ा है। इस तरह खड़गपुर और कालियागंज में कांग्रेस और करीमपुर में वाम मोर्चा की प्रमुख पार्टी माकपा ने उम्मीदवार उतारे थे।

    कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रॉय के निधन के कारण कालियागंज सीट पर उपचुनाव कराने पड़े, वहीं खड़गपुर सदर के भाजपा विधायक दिलीप घोष के इसी साल मेदिनीपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां चुनाव कराए गए।

    इसी तरह नादिया जिले में करीमपुर विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव जीतने के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा है।

    आम चुनाव में खड़गपुर सदर और कालियागंज में भाजपा और करीमपुर में टीएमसी आगे थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *