अफगानिस्तान के पूर्वी लघमान प्रांत में अफगानिस्तान वायुसेना द्वारा किए गए दो अलग-अलग हवाई हमलों में करीब नौ तालिबानी आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
एएनएएसओसी के बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जानकारी दी कि अफगान नेशनल आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कॉर्प्स (एएनएएसओसी) के ऑपरेशंस कमांड द्वारा अलिशिंग और पड़ोसी जिला अलिंगार में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले की मंजूरी के बाद देर सोमवार को हमले शुरू कर दिए गए।
बयान के अनुसार, “सेना का विशेष बल आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।”
देश की राजधानी काबुल से 90 किलोमीटर पूर्व में स्थित लघमान में तालिबान आतंकवादी सक्रिय हैं।