महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।
कांग्रेस के विधायकों की बैठक में एआईसीसी के महासचिव व राज्य प्रभारी मल्लिकार्जुन खगड़े ने थोरात के नाम की घोषणा की।
Mumbai: Meeting of Congress MLAs underway at JW Marriott Hotel. Senior Congress leaders Mallikarjun Kharge, Balasaheb Thorat & Ashok Chavan are present in the meeting. #Maharashtra pic.twitter.com/x237XiToFM
— ANI (@ANI) November 26, 2019
यह घटनाक्रम सुप्रीम कोर्ट द्वारा 27 नवंबर को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिए जाने के बाद सामने आया है। ये भी अटकलें हैं कि आठ बार विधायक निर्वाचित हो चुके वरिष्ठतम नेता थोरात प्रोटेम स्पीकर की दौड़ में हो सकते हैं।
शिवसेना ने पहले ही एकनाथ शिंदे को अपना विधायक दल का नेता बनाया है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने राज्य पार्टी प्रमुख जयंत पाटील को अपना विधायक दल का नेता नियुक्त किया है।
शिवसेना-राकांपा व कांग्रेस तीनों पार्टियों ने सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया है और शाम को उन्होंने 162 विधायकों की सार्वजनिक परेड कराई। ऐसा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी व राकांपा के बागी अजित पवार के 170 से ज्यादा विधायकों के दावे को चुनौती देते हुए किया।