ईरान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि ईरान ने देश के दक्षिण में स्थित ऊर्जा-समृद्ध असालौयेह क्षेत्र में तेल की पाइपलाइ को विस्फोट के जरिए उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के सचिव अली शमखानी के हवाले से कहा कि गैस के दाम बढ़ने के मुद्दे पर हाल ही में ईरान के कई शहरों में हुए हिंसक दंगों के बीच ईरान के दुश्मन ने असालौयेह में स्थित ऊर्जा इकाइयों पर हमले की साजिश रची थी।
शमखानी ने किसी विशेष देश या संस्था का नाम नहीं लिया, जो ईरान की तेल इकाइयों को नुकसान पहुंचाना चाहता है।