Mon. Feb 24th, 2025 12:58:56 AM

    ग्रीस में रविवार से चल रहे बेहद खराब मौसम के चलते मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। यहां रोड्स द्वीप पर सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की उसके घर में मौत हो गई।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विकलांग महिला का बेसमेंट अपार्टमेंट बाढ़ के पानी से भर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

    इससे पहले सोमवार को ग्रीक अधिकारियों ने दो आदमियों के शव बरामद किए, जिनकी नौका तेज हवाओं के बीच पश्चिमी ग्रीस में रविवार को डूब गई थी और वे तब से लापता थे।

    सोमवार को ही अग्निशमन विभाग ने एथेंस के दक्षिण-पश्चिम में किनेटा में घरों और कारों से 40 लोगों को निकालने में मदद की।

    इंफ्रास्ट्रक्चर एवं परिवहन मंत्रालय के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, इलाके में लगभग 300 घरों को नुकसान पहुंचा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *