संसद के शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेस की रणनीतिक को लेकर सोमवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हमने आज संसदीय रणनीति समूह की बैठक की। जिसमें हमने महाराष्ट्र मुद्दे पर चर्चा की।
Congress leader KC Venugopal: We had a parliamentary strategy group meeting today, in which we discussed the Maharashtra issue. We will raise this issue in both Houses of the Parliament today. Our alliance (Congress-NCP-Shiv Sena) is totally intact. pic.twitter.com/bXNIZ9Gz94
— ANI (@ANI) November 25, 2019
हम आज संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाएंगे। हमारा गठबंधन (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) पूरी तरह से बरकरार है।