महाराष्ट्र में शनिवार को राजनीतिक स्थितियों में अचानक से बदलाव आया। राकांपा जो कि शिवसेना को समर्थन देकर राज्य में सरकार बनाने वाली थी। उसके नेता अजीत पवार ने भाजपा को समर्थन दे दिया। जिसके बाद भाजपा ने प्रदेश में राकांपा के साथ गठबंधन सरकार का गठन कर लिया।
Shiv Sena: Shiv Sena has filed a writ petition in the Supreme Court against Devendra Fadnavis and Ajit Pawar taking oath as CM and Deputy CM of Maharashtra respectively. #Maharashtra pic.twitter.com/AoyIwrp48T
— ANI (@ANI) November 23, 2019
महाराष्ट्र सरकार गठन के घटनाक्रम पर शिवसेना समेत विपक्ष ने जमकर हमला बोला और इसकी आलोचना की। जिसके बाद शनिवार शाम को शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के खिलाफ क्रमशः महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है।