पश्चिमी त्रिपुरा के खोवाई स्थित एक पार्क में शनिवार को मधुमखियों के झुंड ने हमला कर 60 छात्रों और कुछ अभिभावकों को घायल कर दिया। घायल विद्यार्थियों और कुछ अभिभावकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीकृष्ण पाठशाला के एक शिक्षक ने मीडिया को बताया, “पिकनिक मनाने के लिए एक पार्क में करीब 60 छात्र और उनके कुछ अभिभावक इकट्ठा हुए थे। इसी बीच एक चिड़िया ने पास में बने मधुमखी के छत्ते पर हमला किया, जिसके बाद मधुमखियों के झुंड ने बाहर निकलकर पास में इकट्ठा हुए लोगों पर हमला कर दिया।”
डॉक्टरों के अनुसार, घायल छात्रों की स्थिति ज्यादा खराब नहीं है।