Mon. Aug 18th, 2025

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने के बाद शनिवार शाम यहां के एक होटल में पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इससे पहले, ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि “आज सुबह राजभवन में जो कुछ हुआ, वह महाराष्ट्र में लोकतंत्र पर ‘फर्जिकल स्ट्राइक’ है।”

    महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह अचानक आए नाटकीय घटनाक्रम के संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, “हम जो भी कहते-करते हैं, खुलकर करते हैं, दिन के उजाले में। इस तरह चोरी-छिपे रात के अंधेरे में नहीं। यह राज्य के लोकतंत्र पर फर्जिकल स्ट्राइक है।”

    गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *