Wed. Nov 6th, 2024
    भारती एयरटेल, 93 रूपए का रिचार्ज प्लान

    रिलायंस जियो के 98 रूपए वाले प्रीपेड रिचार्ज आॅफर को कड़ी टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के सामने 93 रूपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है। आपको बता दें कि 93 रूपए के एयरटेल रिचार्ज प्लान से यूजर्स 10 दिनों के लिए हर रोज 1 जीबी डेटा आनंद ले सकते हैं।

    यही नहीं, 3जी/4जी स्पीड के तहत 1 जीबी डेटा के ​अलावा यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस तथा अनलिमिटेड लोकल तथा एसटीडी कॉलिंग सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो कम अवधि में अच्छी मात्रा में डेटा उपलब्धता और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की चाहत रखते हैं।

    98 रूपए का रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान

    अगर हम भारती एयरटेल के 93 रूपए के रिचार्ज प्लान की तुलना में रिलायंस जियो के 98 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो यह अपने यूजर्स को अ​नलिमि​टेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग तथा 2.1 जीबी का 4जी डेटा उपलब्ध करा रहा है।

    इतना ही नहीं जियो के रिचार्ज प्लान से यूजर्स को 140 लोकल एसटीडी और रोमिंग एसएमएस की सुविधा भी फ्री में दी जा रही है। जहां एयरटेल के 93 रूपए के रिचार्ज प्लान की वैलिडीटी 10 दिनों की है, वहीं रिलायंस जियो 98 रूपए वाले रिचार्ज प्लान पर 14 दिनों की वैलिडीटी मुहैया करा रहा है।

    केवल 5 रूपए के कीमत के अंतर पर जियो अपने यूजर्स को 1 जीबी डेटा तथा 4 दिन की वैधता भी ज्यादा उपलब्ध करा रहा है।
    अगर हम जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान के तहत एसएमएस की बात करें तो एयरटेल के 1000 एसएमएस के मुकाबले जियो 140 एसएमएस 14 दिनों के लिए हर रोज दे रहा है। एक अंतर और है, रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 98 रूपए के रिचार्ज प्लान पर जियो एप की सुविधा फ्री में दे रहा है।

    वोडाफोन प्रीपेड रिचार्ज ऑफर

    भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के इस प्रतिद्वंता के बीच वोडाफोन ने भी 46 रूपए में 7 दिनों के लिए प्रीपेड रिचार्ज ऑफर पेश किया है। इस आॅफर के जरिए यूजर्स को 500 एमबी 4 जी/3जी/2जी डेटा मुहैया कराई जा रही है, लेकिन इसमें फ्री कॉलिंग और एसएमएस सुविधा जैसी कोई बात नहीं है।

    हां, वोडफोन 37 रूपए का भी एक रिचार्ज प्लान दे रहा है,जिसकी वैलिडीटी 5 दिनों की है। इस रिचार्ज प्लान के तहत 375 एमबी डेटा दिया जा रहा है।