राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में शनिवार को गठित हुई नई सरकार से नाखुश हैं। इससे पहले सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और राकांपा नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
Nawab Malik, Nationalist Congress Party (NCP): We had taken signatures from MLAs for attendance, it was misused as a basis for the oath. #Maharashtra pic.twitter.com/vZo05p1vri
— ANI (@ANI) November 23, 2019
साथ ही राकांपा के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने यह आरोप भी लगाया है कि पार्टी ने विधायकों से उपस्थिति के लिए हस्ताक्षर लिए थे। जिनका भाजपा-राकांपा गठबंधन सरकार बनाने के लिए दुरुपयोग किया गया। धोखे से उन हस्ताक्षरों को शपथ लेने के लिए इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कि यह धोखे से बनाई गई सरकार है। ये विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी। सारे विधायक हमारे साथ हैं।