Sun. Nov 17th, 2024

    गायक-कंपोजर अमित कुमार ने कुछ म्यूजिक और रिकॉर्डिग कंपनियों की आलोचना करते हुए कहा है कि वे संगीत के स्तर को गिरा रहे हैं। अमित मुंबई में गुरुवार को अपनी मां व बंगाली अभिनेत्री-गायिका रुमा गुहा ठाकुरता के जन्म दिवस पर मीडिया से मुखातिब हुए। इसी अवसर पर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल कुमार ब्रदर्स म्यूजिक (केबीएम) को रीलॉन्च भी किया।

    संगीत के तीन मूल तत्व होते हैं- मेलोडी, हार्मोनी और लिरिक्स मूल्य

    उनसे पूछे जाने पर कि केबीएम के जरिए किस तरह के संगीत वह अपने दर्शकों को परोसेंगे तो इस पर उन्होंने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि संगीत के तीन मूल तत्व होते हैं- मेलोडी, हार्मोनी और लिरिक्स मूल्य, जिसके साथ हमने वापसी की है और हम यूट्यूब चैनल कुमार ब्रदर्स म्यूजिक (केबीएम) के जरिए इन्हीं चीजों पर ध्यान केंद्रित करने वाले हैं, क्योंकि मैं पुराने स्कूल से हूं।”

    माता-पिता ने सब तरह के संगीत सुनने को कहा

    अपने पिता और माता से मिली संगीत की शिक्षा पर अमित ने कहा, “मैं आभारी हूं कि मेरे माता-पिता ने कभी भी सिर्फ हॉलीवुड या बॉलीवुड की संगीत के प्रति झुकाव रखने की सलाह नहीं दी। उन्होंने मुझे हमेशा शास्त्रीय संगीत, पश्चिमी-शास्त्रीय संगीत, जेज एंड रॉक जैसे संगीत सुनने और सिखने को कहा।

    रिकॉर्डिग कंपनियां संगीत के स्तर को नीचे गिरा रही है

    मेरा मानना है कि वर्तमान पीढ़ी के संगीतकार अच्छे गाने बना रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वे बुरे गाने भी बना रहे हैं, जिसे बदलना होगा। मैं अपने चैनल पर संगीत के स्तर को बनाए रखना चाहता हूं। मैं काफी कठोर इंसान हूं ऐसे में मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं हैं कि यहां कुछ म्यूजिक और रिकॉर्डिग कंपनियां संगीत के स्तर को नीचे गिरा रही है। उन्हें काफी पैसा मिलता है, लेकिन वे संगीत के मानक को हानि पहुंचा रहे हैं, जिसमें सुधार किया जाना चाहिए।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *