Wed. Nov 20th, 2024

    कांग्रेस ने शुक्रवार को संसद में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने इसे ‘घोटाला’ और ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताया, साथ ही नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बयान की मांग की।

    चुनावी बॉन्ड काका है, दिन दहाड़े डाका है

    ‘6000 करोड़ की डकैती’ के बैनर के साथ कांग्रेसी नेताओं ने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने ‘बोलो प्रधानमंत्री’ का नारा लगाया। कांग्रेस नेताओं ने ‘चुनावी बॉन्ड काका है, दिन दहाड़े डाका है’, ‘चुनावी बॉन्ड बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए।

    इलेक्टोरल बॉन्ड एक बड़ा घोटाला: कांग्रेस

    संसद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाते हुए इसे एक ‘बड़ा घोटाला’ बता रही है। वहीं गुरुवार को भी कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और हंगामा किया तथा सदन से बहिर्गमन किया था। कांग्रेस ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया था। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *