Wed. Dec 25th, 2024

    भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की। पाकिस्तान में दो भारतीयों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने वह रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें बताया गया है कि दो भारतीय नागरिक थे। जो 2016-17 में अनजाने में पाकिस्तान चले गए थे। हमने इस बारे में पाकिस्तान के अधिकारियों को सूचित किया था। जिसके बाद से हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पाकिस्तान द्वारा अचानक उनकी गिरफ्तारी की घोषणा किया जाना हमारे लिए भी आश्चर्य का विषय है।

    गिरफ्तार किए गए भारतीयों की काउंसलर एक्सिस के लिए अनुरोध

    उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि यह दोनों भारतीय (प्रशांत और बरी लाल) का उपयोग नहीं किया जा रहा है और यह पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा के शिकार ना  बने। हमने पाकिस्तान की सरकार से बात की है और तत्काल काउंसलर एक्सिस के लिए अनुरोध किया है।

    बांग्लादेश पीएम शेख हसीना करेंगी दिन-रात टेस्ट का उद्घाटन

    रवीश कुमार ने यह भी बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम मोदी के अनुरोध पर शुक्रवार को भारत का दौरा कर रही हैं। हमें यह सबसे उपयुक्त लगा कि भारत में पहले दिन-रात टेस्ट मैच का उद्घाटन भारत के किसी अच्छे दोस्त राष्ट्र द्वारा किया जाए। इसी कारण से वह कल कोलकाता का दौरा कर रही हैं।

    डेरा बाबा नानक में पासपोर्ट कार्यालय पासपोर्ट सेवा केंद्र

    उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं को पासपोर्ट मिलने में आने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कह कि एक मुद्दा था कि लोगों को पासपोर्ट प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि पंजाब में हमारे पास 3 पासपोर्ट कार्यालय, 5 पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) और 6 पासपोर्ट कार्यालय पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSKs) हैं। हमने डेरा बाबा नानक में पासपोर्ट कार्यालय पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) खोला है और 6 पासपोर्ट शिविर आयोजित किए हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *