भारतीय नौसेना ने निकोबार द्वीप समूह के एक दूरस्थ गांव दारिंग में प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला को बचा लिया। भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “परेशानी तब शुरू हुई जब नागरिक प्रशासन को यह पता चला कि ऐसी हालत में मरीज को 20 किलोमीटर के दलदली मार्ग से निकालना लगभग असंभव है।”
इसके तुरंत बाद कमोर्टा द्वीप पर भारतीय नौसेना जहाज कारदीप के एक फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (एफआईसी) को भेजा गया। भारतीय नौसेना की एक टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक स्वास्थ्य अधिकारी को लेकर बुधवार शाम 4.30 बजे दारिंग गांव पहुंच गई।
मरीज को चढ़ाने के बाद, नाव शाम को गांव से निकल गई।
मरीज की तबियत के कारण धीमी गति से चल रही नाव में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद कमोर्टा जेटी में आने पर महिला और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया।
अधिकारी ने कहा, “मां और नवजात, दोनों स्वस्थ हैं।”
मरीज की नाजुक तबियत देखते हुए पूरे ऑपरेशन में दारिंग से लगभग 20 किलोमीटर दूर कामोर्टा जेटी तक समुद्र में एफआईसी को काफी सावधानी से चलाना था।