देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.50 अंकों की गिरावट के साथ 40,284.19 पर और निफ्टी 1.20 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,894.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.39 अंकों की तेजी के साथ 40,431.08 पर खुला और 72.50 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 40,284.19 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,542.40 के ऊपरी स्तर और 40,221.97 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (4.06 फीसदी), टाटा स्टील (4.01 फीसदी), सनफार्मा (2.28 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.79 फीसदी) व इंडसइंड बैंक (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (4.08 फीसदी), बजाज ऑटो (1.69 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.61 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.61 फीसदी) व एशियन पेंट (1.30 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 64.54 अंकों की तेजी के साथ 14,837.53 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 36.21 अंकों की तेजी के साथ 13,362.61 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.70 अंकों की तेजी के साथ 11,915.15 पर खुला और 1.20 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 11,894.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,946.20 के ऊपरी और 11,867.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.42 फीसदी), धातु (1.71 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.39 फीसदी), हेल्थकेयर (1.21 फीसदी) व यूटीलिटीज (0.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- पूंजीगत वस्तुएं (0.68 फीसदी), ऑटो (0.55 फीसदी), ऊर्जा (0.45 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.34 फीसदी) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.33 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1169 शेयरों में तेजी और 1397 में गिरावट रही, जबकि 205 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।