स्पेन की फुटबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार रात यहां यूरो 2020 क्वालीफायर के ग्रुप-एफ के मैच में माल्टा को 7-0 से करारी शिकस्त दी। स्पेन की इस जीत में मिडफील्डर सांती कजरेला ने अहम योगदान देते हुए 41वें मिनट में एक गोल भी किया। स्पेन की राष्ट्रीय टीम के लिए पिछले चार वर्षो में कजरेला का यह पहला गोल है। इंग्लिश क्लब आर्सेनल के पूर्व 34 वर्षीय मिडफील्डर ने पिछले साल चोट के बाद वापसी की थी। काजरेला की चोट इतनी बुरी थी कि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर वह भाग्यशाली रहे तो भविष्य में शायद अपने दोनों पैरों पर चल पाएं, लेकिन खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और क्लब के साथ राष्ट्रीय टीम में भी दमदार वापसी की।
कजरेला फिलहाल, स्पेनिश क्लब विल्लारियल के लिए खेलते हैं।
बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद स्पेन की टीम 23 अंकों के साथ ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। आखिरी पायदान पर काबिज माल्टा के केवल तीन अंक हैं।
कजरेला के अलावा, मैच के पहले हाफ में एल्वारो मोराटा (23वें मिनट) ने गोल किया। दूसरे हाफ स्पेन की टीम और अटैकिंग हो गई।
पाउ टोरेस ने 62वें और एक मिनट बाद पाब्लो साराबिया ने गोल करके स्पेन को 4-0 से आगे कर दिया। पांचवां गोल डेनी ओमो (69वें मिनट) ने किया।
मेजबान टीम यहीं नहीं रुकी। 71वें मिनट में जेरार्ड मोरेना और 85वें मिनट में अनुभवी जीसस नवास ने गोल दागे।