न्यायमूर्ति अकील अब्दुलहामिद कुरैशी ने शनिवार को त्रिपुरा हाईकोर्ट के पांचवें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। कुरैशी इससे पहले गुजरात और बंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं। नए मुख्य न्यायाधीश को त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने यहां पुराने राजभवन स्थित दरबार हॉल में एक सादे समारोह में शपथ दिलाई।
समारोह में मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब, उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, मंत्रिमंडलीय सदस्य, दो अन्य न्यायाधीश- सुभाशीष तलपात्रा और अरिंदम लोध- भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बंबई हाईकोर्ट के सात और गुजरात हाईकोर्ट के दो मौजूदा न्यायाधीशों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अर्धसैनिक बल के अधिकारी भी मौजूद थे।
लगभग छह महीने से ज्यादा समय तक लंबित रखने के बाद केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले न्याय विभाग ने न्यायमूर्ति कुरैशी को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी। गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रह चुके कुरैशी यहां आने से पहले बंबई हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे।