Mon. Dec 23rd, 2024

    भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक बांग्लादेश के छह विकेट गिरा दिए हैं। भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और फिर इसके बाद उसने बांग्लादेश को उसकी पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट का दिया था। भारत को इस तरह से पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त थी।

    बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक छह विकेट पर 191 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी के आधार पर भारत से अभी भी 152 रन पीछे है। मेहमान टीम की ओर से मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 53) और मेहदी हसन (नाबाद 38) क्रीज पर टिके हुए हैं।

    बांग्लादेश ने लंच के बाद चार विकेट पर 60 रन से आगे खेलना शुरू किया। मुश्फिकुर रहीम ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया जबकि महमुदुल्लाह को अभी खाता खोलना बाकी था।

    बांग्लादेश को पांचवां झटका 72 के स्कोर पर महमुदुल्लाह (15) के रूप में लगा। महमुदुल्लाह को मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद मुश्फिकुर ने लिटन दास (35) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की।

    बड़ी होती जा रही इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने दास को आउट करके तोड़ा। अश्चिन ने दास को अपनी ही गेंद पर लपका। दास ने 39 गेंदों पर छह चौके लगाए। मुश्फिकुर ने इसके हसन के साथ मिलकर चायकाल तक बांग्लादेश को और झटका नहीं लगने दिया।

    मुश्फिकुर अब तक 114 गेंदों पर छह चौके जबकि हसन 54 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। मुश्फिकुर के करियर का यह 20 वां अर्धशतक है। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

    भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब तक तीन विकेट मिले हैं जबकि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक-एक विकेट आए हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *