अकादमी अवॉर्ड विजेता ब्रांको लस्टिग का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे। ब्रांको को फिल्म ‘शिंडलर्स लिस्ट’ के निर्माण के लिए अपना पहला ऑस्कर मिला।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रोएशिया में अपने आवास पर उनकी मृत्यु हुई।
फेस्टिवल ऑफ टॉलरेंस की वेबसाइट पर उनके निधन का ऐलान किया गया जिसकी अध्यक्षता लस्टिग साल 2008 से करते आ रहे हैं।
लस्टिग का जन्म सन 1932 में यूगोस्लाविया के ओसिजेक में एक क्रोएशियाई यहूदी परिवार में हुआ था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वह ऑशविट्स और बर्गन-बेल्सन एकाग्रता शिविर के कैदी भी रह चुके हैं।
उनके परिवार के अधिकतर सदस्य युद्ध में मारे गए थे जिनमें उनके पिता और दादी भी थीं जिनकी मौत गैस चेंबर में हुई थी।
उन्होंने यूगोस्लावियन फिल्म इंडस्ट्री में 1950 के दशक के मध्य से काम करना शुरू किया और इसके बाद से उनका यह सफर विभिन्न चरणों में से होकर जारी रहा।
वह ‘हैनिबल’, ‘ब्लैक हॉक डाउन’, ‘किंगडम ऑफ हेवेन’, ‘गुड ईयर’ और ‘अमेरिकन गैंगस्टर’ जैसे फिल्मों के लिए भी बतौर निर्माता काम कर चुके हैं।