केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों व जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संभाली जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि शाह ने शुक्रवार को सीजीओ काम्प्लेक्स में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय में सीआरपीएफ के महानिदेशक आर.आर.भटनागर सहित, वरिष्ठ कर्मियों से मुलाकात की।
सूत्र ने कहा कि सीआरपीएफ ने मंत्री को पॉवरप्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए जम्मू-कश्मीर व नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया। शाह ने अर्धसैनिक बल से जुड़े दूसरे मुद्दों की स्थिति का भी जायजा लिया, जिसमें इसके आंतरिक मामले भी शामिल हैं।
अमित शाह के एक जून को गृहमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनकी सीआरपीएफ अधिकारियों से बल के मुख्यालय में यह पहली बैठक है।
शाह ने अपनी मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “नई दिल्ली में सीआरपीएफ के मुख्यालय का दौरा किया। सीआरपीएफ के जवान विभिन्न भागों में देश की रक्षा करते हुए ‘सेवा व निष्ठा’ के अपने आदर्श वाक्य पर खरे उतरे हैं। मैं सीआरपीएफ कर्मियों व उनके परिवारों के साहस व बहादुरी को सलाम करता हूं। हमें उनकी वीरता पर गर्व है।”
सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री इसी तरह की बैठकें दूसरे अर्धसैनिक बलों, जैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ भी करेंगे।

