Fri. Nov 22nd, 2024
    राहुल गांधी की हिंदुओं पर विवादित टिप्पणी पर शंकराचार्य ने क्या कहा?

    राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के लिए बीजेपी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी ने राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग की है।

    साथ ही बीजेपी ने राफेल मामले में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर शनिवार को देशभर में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के एक दिन बाद शुक्रवार को भाजपा ने एकबार फिर कांग्रेस को राफेल मामले पर घेरा है। पार्टी ने कहा कि राफेल पर कांग्रेस का झूठ बेनकाब हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहा, “राफेल पर कांग्रेस का झूठ बेनकाब हुआ है। कल से भाजपा कार्यकर्ता हर जिले में एकत्र होकर राहुल से माफी की मांग करेंगे। दिल्ली में आज से ही इस प्रदर्शन की शुरुआत हो चुकी है।”

    बता दें, 10 अप्रैल को दिए गए एक बयान में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में कहा है कि चौकीदार चोर है। जिसे लेकर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए राफेल फैसले को लेकर टिप्पणी करने पर राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का केस दर्ज किया था।

    मामले में सुनवाई के दौरान अपनी सफाई पेश करते हुए राहुल गांधी ने हलफनामा दायर किया था। जिसमें उनका कहना है कि उनकी टिप्पणी विश्वास और सामान्य समझ के आधार पर की गई थी।

    राफेल के फैसले पर अपनी टिप्पणी के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने 23 अप्रैल को राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना ​​का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने अतिरिक्त हलफनामा दायर करते हुए माफी मांगी थी और कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट ने प्रति उच्चतम सम्मान रखते हैं।

    उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही भाजपा कांग्रेस पर हमलावार है और राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में राफेल मामले की जांच से संबंधित सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘चौकीदार चोर है’ बयान में अदालत को घसीटने के मामले को भी बंद कर दिया था और उन्हें आगे से बयान देने के मामले में सतर्क रहने की चेतावनी दी थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *