Thu. Dec 19th, 2024
    बिग बॉस 13' की रश्मि देसाई: सिद्धार्थ शुक्ला मर भी रहा होगा, तब भी पानी नहीं दूंगी

    सिद्धार्थ शुक्ला की बदौलत ‘बिग बॉस 13‘ काफी धूम मचा रहा है। अभिनेता शो की शुरुआत से ही सुर्खियों में रहे हैं और जब से रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस शो में फिर से प्रवेश किया, दोनों के बीच झगड़े चरम सीमा पर पहुँच गए हैं। इस बार, रश्मि को यह कहते हुए देखा गया कि वह सिद्धार्थ के साथ कोई टास्क नहीं करना चाहती है और बाद में अरहान खान के साथ उनसे नफरत के बारे में बात की।

    टास्क के दौरान, देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने शो ‘मॉर्निंग चाई विथ देवोलेना’ की शुरुआत की जिसमे उनकी पहली अतिथि रश्मि देसाई थीं। जब देवोलीना ने पूछा कि उनके और शुक्ला के बीच क्या हुआ है, तो रश्मि ने जवाब दिया, “वो इन्सान बहुत ही नीच और घटिया है। वो ऐसा एक्टर है … मरता पड़ा रहेगा ना, पानी का ग्लास रख के साइड से निकाल लुंगी। मैं देखूं भी नहीं। इतना उस लेवल पर कर दिया था।”

    उनके इस बयान के बाद कई लोग ट्विटर पर बंट गए हैं। हालांकि, कई लोगों ने रश्मि के बचाव में कहा कि सिद्धार्थ उन्हें पूरी तरह से उकसा रहे हैं, दूसरों को लगा कि यह बहुत ही असंवेदनशील बयान है।

    https://twitter.com/Katti091/status/1193146758697799686?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1193146758697799686&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pinkvilla.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fbigg-boss-13-rashami-desai-says-wont-offer-water-if-sidharth-shukla-dying-leaves-twitter-divided-484967

    https://twitter.com/vivekhooda_/status/1193143421755523072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1193143421755523072&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pinkvilla.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fbigg-boss-13-rashami-desai-says-wont-offer-water-if-sidharth-shukla-dying-leaves-twitter-divided-484967

    https://twitter.com/HaanjiKrisha/status/1193142634665017345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1193142634665017345&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pinkvilla.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fbigg-boss-13-rashami-desai-says-wont-offer-water-if-sidharth-shukla-dying-leaves-twitter-divided-484967

    इतना ही नहीं, सिद्धार्थ और तहसीन पूनावाला भी बहस में पड़ गए। पूनावाला ने शुक्ला से कहा कि वह ऐसे नहीं है जिसे वह आसानी से धमका सके। बाद में, कर्तव्यों के पुन: आवंटन के दौरान, शुक्ला और रशमी ने फिर से लड़ाई कर ली। पता नहीं, कब तक उन दोनों की लड़ाई इसी तरह चलती रहेगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *