Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तान भारत

    पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से उनकी मां व पत्नी के मुलाकात करने के बाद से ही एक बार फिर भारत व पाकिस्तान के बीच में वाक् युद्ध चल रहा है। भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह से आरोप लगाए है तो वहीं पाकिस्तान ने भारत के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

    दरअसल जाधव से मुलाकात के दौरान जाधव की मां व पत्नी के साथ कथित तौर पर ठीक व्यवहार नहीं किया गया। जाधव की पत्नी की चूडियां, गहने और जूते उतरवाए गए थे।

    पाकिस्तान ने सभी गहनों को तो वापस कर दिया था लेकिन जाधव की पत्नी के जूतों को वापस नहीं किया। इस पर भारत ने पाक पर निशाना साधा था। अब पाकिस्तान के विदेश कार्यालय का बयान आया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से जाधव की पत्नी चेतना के जूतों को उतरवाया गया था। उन्हें अंदेशा था कि जाधव की पत्नी के जूतों में ‘कुछ’ था।

    पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने मंगलवार को भारत के सभी आलोचनाओं व दावों को खारिज करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से जूते जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें ‘कुछ’ था। साथ ही हम जूतों की जांच कर रहे है।

    शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता पाक

    फैसल ने कहा कि हमने जाधव की पत्नी को दूसरे जूते उपलब्ध करवाए थे और साथ ही सारे गहनों को वापस किए थे। जाधव की पत्नी चेतना ने भी स्वीकार किया है कि जूतों को छोड़कर उसने अपना सारा सामान वापिस ले लिया है।

    इसके अलावा पाक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता है। इसके साथ ही भारत के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है।

    इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के ऊपर अपमान व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अब पाक विदेश कार्यालय की तरफ से सफाई दी गई है।