सरकार ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहुंचने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या 2016 में 2015 के मुकाबले 7.92 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
लोकसभा में एक सदस्य की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में 2016 में पहुंचने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या क्रमश: 94.15 लाख और 63 हजार रही। यह साल 2015 के मुकाबले क्रमश: 2.95 फीसदी और 7.92 फीसदी अधिक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र का विकास एवं प्रचार-प्रसार राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की जिम्मेदारी है। पर्यटन मंत्रालय कई योजनाओं को लेकर केंद्र की ओर से वित्तीय सहयोग प्रदान करता है।’’
इस बात से यह तो साफ़ है कि सरकार के कश्मीर को लेकर किये गए फैसले सफल होते दिख रहे हैं।