अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अफगानिस्तान की सरजमीं से अपने सैनिको की वापसी करने के ऐलान का तालिबान के स्वागत किया है। बीते महीने ट्रम्प ने ऐलान किया था कि तालिबान और अमेरिकी शान्ति के दूत के बीच बातचीत का सिलसिला खत्म हो गया है।
क़तर के राजनीतिक दफ्तर में तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि “अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिको की घर वापसी के अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान का हम स्वागत करते है।” ट्रम्प ने मिन्नेपोल्ल्स में समारोह के शुरू होने से पहले रैली के दौरान यह भाषण दिया था।
सुहैल ने शुक्रवार को कहा कि “ट्रम्प ने एक दफा और अफगानिस्तान से सैनिको की वापसी का वादा किया है और इसका मतलब अफगानिस्तान में अतिक्रमण का अंत अमेरिकी जनता का चयन है।” ट्रम्प ने गुरुवार को रैली में कहा कि “अमेरिका के सैनिक 19 वर्षो से अफगानिस्तान की सरजमीं पर है और अब उन्हें घर वापस लाने का समय आ गया है।”
तालिबान ने काबुल में एक आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था जिसमे एक अमेरिकी नागरिक सहित 12 लोगो की मौत हो गयी थी। तालिबानी प्रतिनिधि समूह बुधवार को इस्लामाबाद पंहुचा था और इस्लामाबाद के उच्च स्तर के नेताओं के साथ वार्ता की थी।
तालिबान ने कहा कि “उन्हें अमेरिका के आला स्तर से गारंटी चाहिए कि इस मुलाकात के परिणामो पर अमल किया जायेगा। तालिबान ने अमेरिका की दोनों मांगो को ख़ारिज किया है और शान्ति प्रक्रिया को खत्म होने की जगह से ही भाल करने की मांग की है जब अमेरिका एक नयी शुरुआत करना चाहता है।”