Fri. Nov 22nd, 2024
    सीरिया में हमला

    उत्तरी सीरियाई सीमा के नजदीक अमेरिकी सैनिको पर तुर्की की सेना ने गोलीबारी की थी। पेंतोगन ने शुक्रवार को कहा कि “हमने चेतावनी दी है कि अमेरिका तत्काल रक्षात्मक कार्रवाई के साथ अकर्मकता का जवाब देने के लिए तत्पर है।”

    अमेरिका की सेना ने रात को 9 बजे कोबानी शहर में स्थिति चौकी के करीब सौ मीटर दूरी विस्फोट की पुष्टि की थी। इस इलाके में अमेरिकी की सेना की मौजूदगी है। नौसेना के कप्तान ब्रूक देवाल्ट ने बयान में कहा कि “सभी अमेरिकी सैनिको को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। अमेरिका की सेना को कोबानी से वापस नहीं बुलाया गया है।”

    उत्तरी पूर्वी सीरिया में तुर्की की आक्रमकता को मंज़ूरी देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कागी आलोचना हुई है इस हमले की शुरुआत अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सीरिया से सेना को वापस बुलाने के बाद हुई थी। तुर्की कुर्दिश के नेतृत्व की सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज को निशाना बना रहे थे जो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ पांच सालो की जंग में अमेरिका का सहयोगी रहा है।

    अमेरिका के अभियान में एसडीएफ ने 11000 सैनिको को गंवाया है। ट्रेज़री सेक्रेटरी स्टीवन म्युनीच ने शुक्रवार को कहा कि “ट्रम्प ने मंज़ूरी दे दी है लेकिन अभी इन्हें लागू नहीं किया गया है। सार्थक नए प्रतिबंधो को लागू करने से तुर्की को आक्रमकता से रोका जा सकेगा।”

    देवाल्ट ने कहा कि “अमेरिका हमेशा सीरिया में तुर्की की सेना के कदम की मुखालफत करेगा और खासकर सिक्यूरिटी मैकेनिज्म जोन के बाहर और अमेरिकी सेनाओं की मौजूदगी वाले इलाकों पर तुर्की के हमले पर आपत्ति दर्ज करेगा। तुर्की से अमेरिका कार्रवाई न करने की मांग करता है जिसका ओअरिनाम तत्काल रक्षात्मक कार्रवाई हो सकती है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *