Thu. Dec 26th, 2024 8:54:54 PM
    दा कपिल शर्मा शो

    ‘दा कॉमेडी किंग ‘कपिल शर्मा’ का दौर शायद खत्म ही होता जा रहा है। पहले उनकी बिगड़ती तबियत और अब उनका शो, ‘दा कपिल शर्मा शो’ की गिरती टी.आर.पी. ने उनकी ज़िन्दगी को अस्त व्यस्त कर दिया है।

    एक प्रसिद्ध अखबार की खबर के हिसाब से गिरती टी.आर.पी. के कारण सोनी चैनल ‘दा कपिल शर्मा शो’ बंद करने का विचार कर रही है। हालांकि, इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

     

    सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा, कीकू शारदा

     

    जब से शो की ‘गुथी’ रूठ कर चली गयी है, तब से शो में न तो वो पहले जैसी बात रही है, और न ही टी.आर.पी.
    अभी गए, शनिवार और रविवार, को ‘दा कपिल शर्मा शो’ में कोई नए एपिसोड्स नहीं प्रसारित किये गए, बल्कि वो ही पुराने एपिसोड्स को प्रसारित किया गया। वजह थी कैपिल शर्मा की बिगड़ती तबियत। यही कारण से, ‘मुबारकां’ के कलाकारों को भी 4 घंटे सेट पर इंतज़ार के बाद भी, बिना शूट करे घर लोटना पड़ा।

    अब तो ‘टॉप 10 ‘ में भी कैपिल का शो नहीं गिना जाता। कपिल का शो अब टी.आर.पी. की दौड़ से भी बाहर है। इसी को देखते हुए, सोनी चैनल ने यह ठोस कदम उठाने का विचार करा है।

    कपिल शर्मा का जादू पहले सर चढ़ कर बोल रहा था। अब लगता है, पुराने साथियों के साथ साथ, कपिल को अपने शो को भी अलविदा कहना होगा। शायद, हर चीज़ हर जने का दौर आता है। कभी, कपिल के शो की टी.आर.पी आसमान छूती थी, और आज वही बस ज़मीन पर ही रह गयी। क्या कपिल ने कभी इसकी कल्पना की थी? क्या उनमे वो पहले जैसी  बात नहीं रही ? या फिर, बस कपिल का दौर अब समाप्त हो गया है ?