Fri. Nov 22nd, 2024
    नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही भारत के दौरे पर आयेंगे और इससे पहले स्टार होटल के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे पांच तिब्बती प्रदर्शनकारियो को नजरबन्द कर दिया गया है। जिनपिंग आज दोपहर में चेन्नई पंहुचेंगे और नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।

    दुसरे अनौपचारिक सम्मेलन का आयोजन महाबलिपुरण के तटीय शर के नजदीक आयोजित किया जा रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था जो तिब्बत का ध्वज लेकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा था और उसे नारेबाजी करते हुए भी दकेह जा सकता है।

    कुछ पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को एक ऑटोरिक्शा में दूर लेकर गए थे और चार अन्यो को पुलिस वहां में ले जाया गया था। महाबलीपुरम शहर को जिनपिंग के आगमन के लिए तैयार किया गया है। स्टार होटल में जिनपिंग अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरेंगे।

    मोदी और जिनपिंग दोपहर में शहर में पंहुचेंगे और शुक्रवार व शनिवार को विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठको का आयोजन किया जायेगा।

    तमिलनाडु के महाबलीपुरम में ने बातचीत के लिए कोई एजेंडा तय नहीं है लेकिन दोनों नेता कुछ चुनिन्दा अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय विषयों पर बातचीत करेंगे। नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के मुकाबले ज्यादा बहुमत से दोबारा सरकार का गठन किया है और शी आजीवन देश के राष्ट्रपति पद पर रहेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *