Thu. Dec 19th, 2024
    रिलायंस जिओ 509, 799 रूपए प्लान

    हाल ही में घोषित किये फ्री फोन के बाद अब जिओ छात्रों को फ्री में इंटरनेट देने की सोच रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिओ इस मामले को लेकर मानव विकास संसाधन मंत्रालय से बात भी कर चुका है।

    बताया जा रहा है कि जिओ मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज के छात्रों को फ्री में इंटरनेट देने की सोच रहा है । इस बारे में अभी मंत्रालय में चर्चा चल रही है। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे किसी भी योजना को टेंडर के जरिये ही लागु किया जा सकता है।

    इस साल मानव विकास संसाधन मंत्रालय की सेंट्रल यूनीवर्सिटी में फ्री वाई-फाई योजना भी आने वाली है। पिछले कुछ समय से इस बारे में लगाातार खबरें आ रहीं थीं। प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले दिनों ही 38 यूनीवर्सिटीज को 31 अगस्त तक फ्री वाई-फाई से जोड़ने की घोषणा की है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।