भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान के संबोधन को बकवास करार दिया है और कहा कि ये वह क्रिकेटर नहीं है जिन्हें दुनिया जानती थी। इससे पूर्व सहवाग ने इमरान खान के इंटरव्यू की विडियो साझा की थी।
सौरव गांगुली ने ट्वीट किया कि “वीरू, मैंने इसे देखा और मैं हतप्रभ रह गया। इस भाषण को विश्व ने अनसुना कर दिया जिन्हें शान्ति चाहिए। पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है जिसे बेहद जरुरत है और उनके नेता ऐसी बकवास बाते बोलते हैं। इमरान खान वो क्रिकेटर नहीं है जिन्हें दुनिया जानती थी। यूएन में स्पीच बेहद बेकार थी।”
सहवाग ने ट्वीटर पर इस वीडियो को साझा किया था और कहा कि “यूएन में भाषण के कुछ दिनों बाद ही यह व्यक्ति खुद की बेइज्जती करवाने के नए तरीको को इजाद कर रहा है।” बुधवार को मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान ने खान के यूएन में दिए भाषण की आलोचना की थी और कहा कि यह किसी खिलाडी के लफ्जो को नहीं दर्शा रहा है।
यूएन में जहां प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आर्थिक वृद्धि के बाबत बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में भारत ने तरक्की की है। वही पाकिस्तानी समकक्षी ने कश्मीर का राग अलापा था, भारत के साथ परमाणु युद्ध की धमकी दी थी।
गौतम गंभीर ने कहा कि “खेल जगत के लोग रोल मॉडल की तरह होते हैं। यह अच्छे व्यवहार, खेल भावना, आचार-विचार, मजबूत चरित्र के लिए रोल मॉडल होते हैं। हाल ही में यूएन में हमें पूर्व खिलाड़ी के भाषण को देखा। आतंकवादियों के लिए रोल मॉडल इमरान खान को खेल समुदाय से निष्काषित कर देना चाहिए।”
भारत ने जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशो में विभाजित कर दिया था इससे बौखलाये पाकिस्तान ने नयी दिल्ली के सतह सभी राजनयिक संबंधो को खत्म करने का फैसला लिया था।