Sat. Nov 23rd, 2024
    इमरान खान और वीरेंद्र सहवाग

    संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली के समारोह में विवादित भाषण देने के बाद इमरान खान का सोशल मीडिया पर काफी मखौल उड़ाया जा रहा है। जहां प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आर्थिक वृद्धि के बाबत बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में भारत ने तरक्की की है। वही पाकिस्तानी समकक्षी ने कश्मीर का राग अलापा था, भारत के साथ परमाणु युद्ध की धमकी दी थी।

    इमरान खान के नेतृत्व में ही पाकिस्तान ने एकमात्र विश्व कप जीता है और क्रिकेट जगत की दिग्गत हस्तियों ने पाकिस्तानी पीएम के इस भाषण की आलोचना की है। गौतम गंभीर और हरभजन सिंह ने निराशा व्यक्त की थी तो विरेस्न्द्र सहवाग ने ट्वीटर के जरिये एक विडियो साझा किया जिसमे एक अमेरिकी एंकर लाइव टीवी पर इमरान खान को अपमानित कर रहा है।

    इमरान ने कहा कि “आपको चीन जाना चाहिए और वहां के ढांचागत विकास को देखना चाहिए। यहा न्यूयोर्क में मैंने कार को उछलते हुए देखा है। एंकर पीएम खान के इस बयान को सुनकर हंसी को नहीं रोक सका और कहा कि आप पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं।

    सहवाग ने ट्वीटर पर इस वीडियो को साझा किया था और कहा कि “यूएन में भाषण के कुछ दिनों बाद ही यह व्यक्ति खुद की बेइज्जती करवाने के नए तरीको को इजाद कर रहा है।”

    गौतम गंभीर ने भी इमरान खान की आलोचना एक समारोह के दौरान गंभीर के लक्षणों को गिनाने के लिए की थी। हरभजन ने भी कहा कि उन्हें इमरान से एक पूर्व क्रिकेटर होने के बाद शान्ति के लिए कदम उठाने की उम्मीद थी।

    गौतम गंभीर ने कहा कि “खेल जगत के लोग रोल मॉडल की तरह होते हैं। यह अच्छे व्यवहार, खेल भावना, आचार-विचार, मजबूत चरित्र के लिए रोल मॉडल होते हैं। हाल ही में यूएन में हमें पूर्व खिलाड़ी के भाषण को देखा। आतंकवादियों के लिए रोल मॉडल इमरान खान को खेल समुदाय से निष्काषित कर देना चाहिए।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *