अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रान्त हेलमंड में हवाई हमले से महिलाओं और बच्चो सहित 14 लोगो की मौत हो गयी है और आठ लोग घायल हुए हैं। पझ्वोक अफगान न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वारदात में आठ अन्य लोगो को चोटे आई है। बीते हफ्ते अफगान सुरक्षा सेना ने एक हवाई हमले को अंजाम दिया था जिसमे 30 लोगो की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हुए थे।
अफगानिस्तान की सेना को हमला करने में अमेरिका का सहयोग था। हालिया दिनों में नागरिक हताहत में काफी वृद्धि हुई है। तालिबान ने फियादीन हमले में इजाफा किया है और अफगान सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं।
तालिबान और अमेरिका के बीच शान्ति वार्ता रद्द हो गयी है और इसके परिणाम ने चरमपंथी समूह ने आक्रमकता में काफी वृद्धि की है। इस महीने के अंत एम् अफगानिस्तान में चुनावो का आयोजन भी किया जायेगा। राष्ट्रपति गनी ने दूसरी दफा जीत के लिए चुनावी रैली भी शुरू कर दी है।
तालिबान ने विदेशी सेना और अफगान सरकार के खिलाफ आक्रमक अभियान में वृद्धि के लिए लडाको को चेतावनी दी है। चरमपंथी समुदाय 28 सितम्बर को अफगानिस्तान में चुनावो के आयोजन में मतदान प्रक्रिया को रोकना चाहता है।