Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तानी पीएम

    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने शुक्रवार को अपनी बेगम बुशरा बीबी के साथ उमराह किया था। पीटीआई ने कहा कि “प्रधानमन्त्री इमरान खान पीटीआई ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान उमराह किया था। कबाह के दरवाजे प्रधानमन्त्री इमरान खान के लिए खुले हुए हैं।”

    इमरान खान ने इहराम पहना था, मुस्लिम श्रद्धालुओं द्वारा पहने जाने वाला लिबास है। बीबी को सिर से पैर तक बुर्के से ढका हुआ देखा गया था। उमरह के दौरान दोनों ने हाथ पकड़ा हुआ था।

    पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री दो दिनों की सऊदी अरब की यात्रा पर हैं ताकि कश्मीर के मामले पर सऊदी अरब का समार्थन प्राप्त कर सके। पाकिस्तान कश्मीर मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में विफल रहा है और इसके बाद कई पैंतरों को आजमा रहा है।

    सऊदी अरब में खान ने सऊदी के बादशाह सलमान बिन अब्दुलाज़िज़ अल साउद से मुलाकात की थी। व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधो के आलावा कश्मीर के मामले पर चर्चा की थी। यह दूसरी दफा है कि खान और उनकी तीसरी बेगम में उमराह किया है।

    बीते वर्ष क्रिकेट से राजनीति की पिच पर आये इमरान खान ने अपनी अध्यात्मिक सलाहकार बुशरा से निकाह कर लिया था। बुशरा पर काले जादू के आरोप लगाये जाते हैं। मई में इमरान खान ने अपनी बेगम के साथ सऊदी अरब की यात्रा के दौरान मेक्का की यात्रा की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *