Sat. Nov 23rd, 2024
    इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधनामंत्री इमरान खान को कश्मीर मामले पर वैश्विक समुदाय का समर्थन हासिल करने में नाकामी हाथ लगी है और निराशा में उन्होंने कहा कि “अनुच्छेद 370 को हटाकर भारत ने कश्मीर को अपने देश का भाग बना लिया है।”

    कश्मीर अब विवादस्पद राज्य नहीं

    रशिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि “भारत ने कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया है इसलिए अब यह लम्बे समय तक एक विवादित क्षेत्र नहीं रहेगा। उन्होंने इस क्षेत्र को भारत का भाग बना लिया है। अफ़सोस मैं दुनिया से इससे अधिक प्रतिक्रिया की उम्मीद बांधे बैठा था।”

    उन्होंने भारत पर शिमला समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। खान ने दावा किया कि व्यापार और बाजारों को बंद कर दिया गया है और विश्व को कश्मीर मामले पर बोलने से रोक दिया गया है। इमरान खान ने पीएम मोदी की सरकार की भी आलोचना की है।

    इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध की बात को दोहराया था। उन्होंने कहा कि “तथ्य यह है कि भारत जो कश्मीर में कर रहा है उसके परिणाम भारत के सीमा से कई दूर तक दिखेंगे। यह एक परमाणु हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यह पहली बार होगा कि दो परमाणु संपन्न देश आपस में भिड़ेंगे।”

    यूएन जनरल असेंबली में कश्मीर मुद्दे को उठाने के की योजना के बाबत खान ने कहा कि “वह विश्व और दुनिया को भारत के हालात के बारे में बतायेंगे।” विगत दिनों में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री इजाज अहमद ने बयान दिया था कि कश्मीर मामले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पर्याप्त सहयोग ने नहीं मिला है।

    दुनिया से कश्मीर पर ज्यादा की उम्मीद थी

    भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताते हुए पलटवार किया कि इस्लामाबाद ने यूएन मंच का गलत इस्तेमाल भारत के खिलाफ बेबुनियादी और धोखेबाज बयानबाजी के लिए कर रहा है।

    भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव संदीप कुमार बय्यापू ने गुरूवार को कहा कि “मेरे देश के बारे में बेबुनियादी और धोखेबाज कहानियो को फ़ैलाने के लिए एक प्रतिनिधि ने इस मंच का एक बार फिर गलत इस्तेमाल किया है। ऐसी कोशिशे न पहले सफल हुई थी और अन ही अब होगी। सच यह है कि प्रतिनिधि ने यो ज्योग्राफिकल स्पेस को प्रदर्शित किया है जिन्हें अब आतंकवाद के गढ़ के तौर पर जाना जाता है। ऐसे बेबुनियादी झूठ का जवाब देकर हम इसका सत्कार नहीं करेंगे।”

    पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर को जेल में परिवर्तित करने का भारत पर आरोप लगाया था हालाँकि भारत ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का बाद पाकिस्तान इस मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *