Fri. Nov 15th, 2024

    दक्षिण कोरिया सोमवार को सैन्य रहित इलाके में जॉइंट प्योंगयांग डिक्लेरेशन पहली सालगिरह का आयोजन करेगा। इसका ऐलान दोनों देशो के नेताओं ने बीते वर्ष किया था। दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक, युनिफिकेशन विदेशी मामलो के मंत्री इस समारोह में शामिल होंगे और इसमें विभिन्न पीढियों के संगीतकारों को एक मंच पर लाया जायेगा। इस शान्ति समारोह का आयोजन दोरासन स्टेशन पर होगा जो दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया से जोड़ता है।

    उत्तर-दक्षिण कोरिया का शान्ति समारोह

    बीते वर्ष 19 सितम्बर को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने प्योंगयांग में जॉइंट डिक्लेरेशन पर दस्तखत किये थे और इसके तहत सीमा पार सिंय बर्बरता का अंत करना और सहयोग में इजाफा करना था।

    सीओल ने डीएमजेड और उसके आस पास के इलाको को शान्ति के प्रतिक बनने के प्रयासों में काफी वृद्धि की है। इसमें सीमा के आर पार जनता के लिए ट्रेल को खोलने का भी लिया गया है। इस समारोह में चीनी-अमेरिकी वायलन वादक यो यो मा और दिग्गज कोरियाई पारंपरिक ड्रम वजाने वाले और प्रदर्शनकारी किम डोक सु और कोरिया के पारंपरिक सोलो ओपेरा “पंसोरी” के गायक अहन सुक सुन शामिल होंगे।

    दो घंटे के इस समारोह में उत्तर और दक्षिण कोरिया के पारंपरिक नृत्यों का आयोजन होगा। यो यो मा सल्लो परफॉरमेंस, दोनों कोरियाई देशों के विभाजन से पहले के युग के बच्चो के गानों को गाया जायेगा और किम चेओल वूंग एक पियानो परफॉरमेंस देंगे।

    इसके दर्शको में दक्षिण कोरिया के नागरिक होंगे, जिनकी घर उत्तर कोरिया हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि “मंत्रालय दुआ करता है कि आगामी डीएमजेड शान्ति समारोह शान्ति की तरफ विश्व का ध्यान करने का एक मौका हो सकता है, जो कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ रहा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *