पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को लिखा कि उन्होंने जम्मू कह्स्मिर की स्थिति के बाबत एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् को ख़त लिखा है। इससे पूर्व उन्होंने 1, 6 और 13 अगस्त को यूएनएससी के अध्यक्ष से मुलाकात की थी।
बयान के मुताबिक, विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद् को भारत और पाकिस्तान में यूनाइटेड नेशन मिलिट्री आब्जर्वर ग्रुप की संख्या को दोगुना करने का भी सुझाव दिया है। साथ ही भारत से इस समूह को लाइन ऑफ़ कंट्रोल की तरफ गश करने की अनुमति देने के लिए कहा है।
भारत ने जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटा लिया था और अब पाकिस्तान इस मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की कोशिशो में जुटा हुआ है। भारत ने स्पष्ट किया है कि जम्मू कश्मीर पूरी तरह से भारत का आन्तरिक मामला है और इसमें तीसरे पक्ष की दखलंदाज़ी मंज़ूर नहीं है।
पाकिस्तान के प्रधनामंत्री इमरान खान ने फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन और जॉर्डन के राजा अब्दुलाह द्वितीय से जम्मू कश्मीर के मामले पर अलग अलग वार्ता की थी।
पाक के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कराची के तीन अहम एयरस्पेस को 28 से 31 अगस्त तक बंद करने का ऐलान किया था और इसका मकसद बलोचिस्तान से मिसाइल को दागना हो सकता है।